कोरबा@M4S:डिस्ट्रिक्ट 3233 सी का डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेन्स आनन्दम का शानदार आयोजन दो दिवसीय 12 एवं 13 अप्रैल को जबलपुर के होटल रॉयल आरबिट में किया गया। कार्यक्रम में डि. 3233 सी के सभी क्लब के लोग उपस्थित हुए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के द्वारा सभी क्लबों में से जिन जिन क्लबों के द्वारा उत्कृष्ट सेवा के कार्य करते हुए किये गये कार्या की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की गई उन सभी क्लबों के द्वारा किये गये कार्यो का मूल्यांकन कर उन्हें मंच से मंचस्थ अतिथियों द्वारा अवार्ड प्रदान करते हुए सम्मनित किया गया, जिसमें लायंस क्लब कोरबा को फाइव स्टार, प्रशस्ति पत्र एवं परमानेंट प्रोजेक्ट अवार्ड, पीएमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल को इंटरनेशनल लीडरशिप मेडल, डिस्ट्रिक्ट मेडल एवं इंटरनेशनल डायरेक्टर द्वारा इंटरनेशनल पिन, 3 स्टार अध्यक्ष के लिए लायन रोहित राजवाड़े, स्टार सचिव के लिए लायन रविशंकर सिंह, एक्सीलेंस इन सर्विस के लिए लायन सत्येन्द्र वासन, 3 स्टार रीजन चेयरपर्सन के लिए लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), 3 स्टार डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर के लिए लायन कामायनी दुबे, 3 स्टार माइक्रो चेयरपर्सन के लिए लायन मीना सिंह, स्टार माइक्रो चेयरपर्सन लायन आषीष अग्रवाल, स्टार डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन के लिए लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), एमजेएफ लायन एस के अग्रवाल, लायन मधु पाण्डेय, लायन शहनाज शेख को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लायंस क्लब कोरबा के कार्यो की सराहना की व भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस कांफ्रेन्स मे पीएमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े, सचिव लायन रविशंकर सिंह, लायन आनंद जायसवाल, लायन पदमसिंह चंदेल, लायन कामायनी दुबे, लायन नंदकिशोर अग्रवाल, लायन मीना सिंह, एमजेएफ लायन एस के अग्रवाल, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन अरविन्द साहू, लायन दीपक माखीजा, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन दीपक अग्रवाल, लायन शहनाज शेख, लायन कान्ता अग्रवाल, लायन मीना अग्रवाल, लायन मंजूदेवी शर्मा, एवं अन्य लायन सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज की।