LIC Jeevan Labh Policy: एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में हर महीने करें 7,960 रुपए का निवेश, ऐसे बन जाएंगे 54 लाख

- Advertisement -
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC): देश के हर वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह की निवेश स्कीम लेकर आता रहता है. जिससे आम लोगों को अच्छा लाभ मिल सकें. अगर आप एलआईसी की योजनाओं में निवेश करने जा रहे है तो आप रोजाना 256 रुपए की बचत करके अच्छी ब्याज दरों के साथ बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश के हर वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह की निवेश स्कीम लेकर आता रहता है. आप एलआईसी की (पॉलिसी नंबर-936) जीवन लाभ योजना में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में ग्राहकों के लिए बीमा कवरेज और बचत के कई फायदे शामिल हैं. इसमें ग्राहक केवल 7,960 रुपए महीना या लगभग 265 रुपए के मासिक निवेश के साथ 54 लाख रुपए की पर्याप्त राशि का फायदा उठा सकते हैं.

 

एलआईसी जीवन लाभ योजना पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में परिवार के लिए भरोसेमंद वित्तीय सुरक्षा के रूप में कार्य करती है. इसके अलावा, यदि पॉलिसीधारक मैच्योरिटी अवधि तक जीवित रहता है, तो एकमुश्त धनराशि उसका इंतजार करती है. यह विशेष योजना निवेशकों को बीमा पॉलिसी के लिए वांछित राशि और अवधि का चयन करने की छूट भी देती है.

हर दिन करनी होगी 265 रुपए की बचत

18 से 59 वर्ष की आयु के लोग एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी का फायदा ले सकते हैं. मान लीजिए कि कोई व्यक्ति 25 वर्ष की उम्र में 20 लाख रुपए की कुल बीमा राशि और 25 वर्ष की योजना के साथ इस पॉलिसी को प्राप्त करना चुनता है. तो मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक को 54 लाख रुपए की राशि मिलेगी. इसे पूरा करने के लिए ग्राहक को 16 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जबकि पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि 25 वर्ष है.

बता दें कि अगर हर महीने की किस्त 7,960 रुपए है, जिसमें जीएसटी शामिल है, जो हर दिन 265 रुपए तक के निवेश में कटौती करेगा. 25 वर्षों के दौरान, भुगतान किया गया कुल प्रीमियम लगभग 14,67,118 रुपए होगा, जबकि मैच्योरिटी राशि 54 लाख रुपए पर समाप्त होगी, जो 9 लाख रुपए के अंतिम अतिरिक्त बोनस के साथ पूरी होगी.

पॉलिसी होल्डर की डेथ में काम आएगी ये स्कीम

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी बीमा धारकों को 10, 15 या 16 साल की अवधि के प्रीमियम भुगतान की शर्तों को चुनने में सक्षम बनाती है. 16, 21 या 25 साल के बाद पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर उन्हें जमा की गई रकम वापस मिलेगी. पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक के निधन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि और लागू बोनस सहित पॉलिसी के व्यापक लाभ प्राप्त होते हैं. इस पॉलिसी में मृत्यु लाभ महत्वपूर्ण महत्व रखता है, क्योंकि यह पॉलिसीधारक के निधन पर बीमा राशि की वापसी की गारंटी देता है, बशर्ते कि पॉलिसी बरकरार रहे और सभी किस्तों का समय पर भुगतान हुआ हो.

Sonbhadra: बगैर हेलमेट बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत, एक घायल; बारात में शामिल होने जा रहे थे चारों

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!