कोरबा@M4S:छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन के अनुसार सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में दिनांक 25.04.2025 को राष्ट्रीय वित्तीस साक्षरता दिवस के अवसर पर लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोरबा के कौन्सलों द्वारा एस.बी.आई. आर.सी.टी. में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
नंदकिशोर पासवान, डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोरबा द्वारा वित्तीय साक्षरता के बारे में प्रकाश डाला। सीमा नायक, असिस्टेंट, लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोरबा ने पैसे का महत्व एवं स्वरोजगार की जानकारी प्रदान की। प्रमोद तिवारी, असिस्टेंट, लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोरबा द्वारा पैसे कमाने का हुनर एवं बचत करने के तरीके बताये गये एवं विपिन मिश्रा, असिस्टेंट, लीगल एड डिफेंस कौंसिल कोरबा ने निःशुल्क विधिक सेवा की जानकारी दी। उक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से साइबर अटैक, जीवन सुरक्षा बीमा, जीवन बीमा, वित्तीय प्रबंधन, व्यावसायिक गुण, बचत करने के तरीके एवं नालसा स्कीम की जानकारी प्रदान किया गया।
उक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम में आर.सी.टी. के ट्रेनर सुरंजना बिसवाल, ललीता नाग, ऋषिकर भारती, समाज सेवी आकाश कुमार, एलआईसी विकास अधिकारी किशन दास एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र श्री अहमद खान सहित 30 लाभार्थी उपस्थित थे।
लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम कोरबा के द्वारा राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस पर किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

- Advertisement -