कोरबा@M4S:हरदीबाजार के ग्राम रलिया में विगत दिनों हाथी के हमले से गायत्री देवी राठौर की मृत्यु हो गई थी, जो की रलिया के व्यवसाई रामचरण राठौर की भाभी एवं अमित राठौर के माता थी। मृतिका आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता थी। उनकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। दुख की इस घड़ी में अपनी संवेदना व्यक्त करने शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर छत्तीसगढ़ शासन के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत पहुंचे। उनके साथ पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा सिंह तंवर साथ थे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से भेंट कर दुख व्यक्त कर ढांढस बांधा। इस दौरान कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रलिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत हाथी के हमले में मृत परिवार से मुलाकात कर बंधाया ढांढस
