भारत सहित 15 देशों के खिलाड़ी हुए शामिल
नई दिल्ली@M4S:वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में के डी जाधव इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तृतीय इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 से 11 फरवरी 2024 तक किया गया । उक्त प्रतियोगिता में देश विदेश के लगभग 700 खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों से 6 खिलाड़ी महासचिव आकाश गुरुदीवान के नेतृत्व में हिस्सा लिया जिसमे बालक वर्ग में कृष्णा डडसेना, दुर्गेश पटेल, नील फ्लेंडर तथा बालिका वर्ग में स्वाति राजवाड़े, प्रिंसी कुशवाहा, दीपांजली खलको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। रेफरी के रूप में आकाश गुरुदीवान एवं पूजा पांडेय ने भाग लिया साथ ही रेफरी डिप्लोमा कोर्स हेतु मयंक डडसेना, सरवर एक्का एवं चंदन टोप्पो शामिल हुए । एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के खिलाड़ियों के साथ साथ इराक ,जॉर्डन, कजाकिस्तान ,तजाकिस्तान, तुर्की , स्विट्जरलैंड उज़्बेकिस्तान, क्रोशिया, इस्टोनिया, सिंगापुर, नेपाल, फिनलैंड,ग्रेट ब्रिटेन सहित 15 देश के खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया , राज्य के खिलाड़ियों को अपने ही देश में विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलकर एवं उनके क्रीड़ा कौशल को देखकर बहुत कुछ सीखा । इन्होंने बताया कि इस अवसर पर किकबाकसिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन (वाको) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राय बेकर (इटली), रिंग रेफरी कमेटी के चेयरमैन यूरी लक्तिको (इस्तोनिया) एवं तातामी कमेटी के चेयरमैन ब्रायन बैक (ग्रेट ब्रिटेन) भारतीय किकबाक्सिंग संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के साथ विषेश रूप से उपस्थित रहें। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु इंडियन ओपन चैंपियनशिप की ब्रांड एंबेस्टर के रूप में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय किकबाक्सिंग खिलाड़ी एवं बालीवुड की अभिनेत्री रितिका सिंह उपस्थित रही। उक्त प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स में खिलाड़ी अपना दांव पेंच दिखाया।
पॉइंट फाइट एवम लाइट कॉन्टैक्ट दो इवेंट सीनियर पुरुष वर्ग-89 कि.. ग्रा में छत्तीसगढ़ राज्य से भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे कृष्णा कुमार डडसेना की फाइट इराक के खिलाडी मेजहर लयथ मोअमेल डराजी के साथ हुई जिसमे उन्हे रजत एवम कांस्य पदक प्राप्त हुआ। कृष्णा जिले में पदस्थ वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका सावित्री डडसेना के पुत्र है
के. वन मेल -51 कि.. ग्रा में दुर्गेश पटेल कि फाइट कर्नाटक के पुनीत के साथ हुई और इसमें उन्हे विजय मिली दूसरे मैच में झुमाएव नूरसुलतान कजाकिस्तान के खिलाडी के साथ फाइट में हार का समाना करना पड़ा और कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
लो किक सीनियर महिला -60 कि. ग्रा में छत्तीसगढ़ राज्य से भारत का प्रतिनिधत्व कर रही स्वाति राजवाड़े की फाइट उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी मुश्तरीय एरगशेवा के साथ हुई और कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
किक लाइट ओल्डर कैडेट जुनियर -42 कि. ग्रा.में प्रिंसी कुशवाहा को फाइट तमिलनाडु के लक्षणा सेल्वराज के साथ हुई जिसमे इनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा
पॉइंट फाइट जुनियर मेल -69 कि. ग्रा.में छत्तीसगढ़ राज्य से नील फ्लेंडर की फाइट हरियाणा के सागर के साथ हुई और नील को रजत पदक प्राप्त हुआ।
लो किक सीनियर महिला -56 कि. ग्रा. में छत्तीसगढ़ राज्य से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही दीपांजलि खलखो की फाइट उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी शुखरतोवा रुखशोना के साथ हुई जिसमे दीपांजलि को रजत पदक प्राप्त हुआ ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्य टीम के सदस्यों को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय, आरती ग्रुप आफ कंपनी के डायरेटर राजीव अग्रवाल,मनीष मण्डल, राजीव मुंदड़ा, एसोसियेशन के फिजियोथेरेपी एडवाइजर डॉ आकाश रजक , जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी,सावित्री डडसेना, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय,अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, जुनैद आलम, विकास नामदेव ,रघुनाथ नायक, संतोष निर्मलकर,अमरदीप सिंह,प्रवीण बंजारे, विशाल हियाल,रितेश साहा, शानू मेहराज,प्रभात साहू, अशोक साहू, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, मो आसिफ, विकास नामदेव, शाहरुख अंसारी, विवेक यादव,कपिल पटेल,शुभम यादव, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।