KORBA:जिला व जनपद  पंचयात अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव से पहले गरमाई सियासत

- Advertisement -

कोरबा@M4S: त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव निपटने के बाद अब जनपद पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव की कवायद चल रही है। जिले के 5 जनपदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए चल रहे उटापटक व खींचतान के बीच शिकायतों के कारण पंचायत की सियासत गरमा गई है।
जनपद पंचायत करतला से उपाध्यक्ष की दावेदारी कर रहीं समीना खातुर के पति रज्जाक अली के बाद एक अन्य निर्वाचित सदस्य ने पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के खिलाफ एसपी से शिकायत की है। इधर श्री कंवर ने पाली क्षेत्र के कांग्रेस नेता प्रशांत मिश्रा को डीएमएफ का स्थायी सदस्य बनाने पर सीएम को पत्र लिखकर इस पर सवाल खड़ा किया है। श्री मिश्रा की नियुक्ति को राजपत्र में जारी आदेशों की अवहेलना बताया है। जिला व जनपद सदस्यों की तस्वीर साफ होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के दावेदार सामने आ रहे हैं। ऐसे में शिकायतों के कारण पंचायत की राजनीति गरमा गई है। सबसे अधिक खींचतान उपाध्यक्ष पद को लेकर हैं। इन सबके बीच 13 सदस्यों के साथ पत्रकारवार्ता लेकर करतला क्षेत्र से निर्वाचित जनपद सदस्य रज्जाक अली ने रामपुर विधायक ननकीराम कंवर पर झूठे प्रकरण में फंसाने षड़यंत्र रचने का गंभीर आरोप लगाया है। इन आरोपों पर पलटवार करते हुए श्री कंवर ने कहा था कि जिसे चीटी की तरह मसल सकते हैं हम उसे क्या धमकाएंगे। उन्होंने रज्जाक अली के आरोप को निराधार बताते हुए यह भी कहा था कि वे रज्जाक अली  को जिला बदर होने से यह सोचकर बचाया था कि वह सही रास्ते पर चलेगा। राजनीति में मिले पद का गलत इस्तेमाल नहीं करेगा वहीं इन सबके बीच क्षेत्र क्रमांक 8 पीड़िया करतला से चुनाव जीतने वाली उषा राठिया ने भी विधायक श्री कंवर पर आरोप लगा दिया है जिससे राजनीति गरमाई हुई है। अब देखना होगा कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव से पहले और क्या आरोप किन-किन पर लगते हैं।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!