कचरे से संवरेगा कोरबा, जीवी को ट्रिपल आर में बदलने की तैयारी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कोरबा में तैयारी तेज

- Advertisement -

कोरबा@M4S:वैसे तो कचरा किसी भी अच्छे से अच्छे स्थान की सुंदरता बिगाड़ देती है। मगर नगर निगम ने ऐसी जगत लगाई है कि अब कचरा से ही शहर की सुंदरता निखर जाएगी। इसके लिए वार्डों में ट्रिपल आर केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसकी मदद से नष्ट ना होने वाले सामग्रियों को आकर्षक कलाकृतियों का रूप दिया जाएगा।
कचरा जहां से हो उत्पन्न हो रहा है, उसी स्थान पर उसका डिस्पोजल करने के लिए नगर पालिका निगम ट्रिपल आर स्थापित करने जा रहा है. निगम इसके लिए गार्बेज वलनरेबल (जीवी ) सेंटर, जहां कचरा एकत्र होता है, उसे चिन्हांकित कर ट्रिपल आर सेंटर बनाने की दिशा में काम कर रहा है।  स्वच्छता दीदियां घरों से निकलने वाले कचरे का संग्रहण करती हैं। इसके अलावा भी कई वेस्ट प्रोडक्ट ऐसे होते हैं, जो लंबे समय तक खुले में पड़े रहते हैं और जिनका डिस्पोजल नहीं हो पता। इनमें गाड़ी के पुराने टायर, ट्यूब और प्लास्टिक के अनेक उत्पाद हैं, जिन्हें आसानी से डिस्पोज नहीं किया जा सकता। निगम अब ऐसे कचरे को एकत्र कर आकर्षक कलाकृतियों में बदलकर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की थ्योरी पर भी काम करेगा। उसके लिए इंसीनरेटर मशीनों को भी स्थापित किया जाएगा। आने वाले 1 महीने के भीतर जीवी को ट्रिपल आर सेंटर में बदलने की योजना है। ट्रिपल आर का मतलब है रिड्यूज-रियूज-रिसाईकल। अपशिष्ट के स्त्रोत स्थल के आसपास ही कचरे का समुचित प्रबंधन करने के लिए निगम के प्रत्येक वार्ड में ट्रिपल आर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इसके जरिए रिड्यूज-रियूज-रिसाईकल योग्य अपशिष्ट का डिस्पोजल कर अपशिष्टों का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा. एसएलआरएम सेंटरों और कई स्थानों में इन्सीनेटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे अनुपयोगी प्लास्टिक अपशिष्ट का उचित प्रबंधन किया जा सके

तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा निगम
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। निर्धारित टूलकिट के मुताबिक, व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने के साथ ही शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता पर फोकस किया जा रहा है। शहर के वार्ड, बस्तियों, गली मोहल्लों में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई जा रही है। चुनाव के बाद इसे फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा। नगर पालिक निगम इस बार वाटर प्लस, फाइव स्टार केटेगरी का दावा करने जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!