लाॅन टेनिस में कोरबा पश्चिम की दुर्ग रीजन पर खिताबी जीत पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लाॅन टेनिस स्पर्धा आयोजित

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: छग. स्टेट पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लाॅन टेनिस स्पर्धा में एचटीपीएस कोरबा पश्चिम ने टीम इवेंट एवं ओपन सिंगल का मुकाबला जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अभियंता पीके. श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह में विजयी खिलाड़ियों को कारखाना प्रबंधक पीके स्वैन एवं अतिथियों के हाथों ट्राफी प्रदान किया गया।
पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लाॅन टेनिस स्पर्धा हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम की मेजबानी में आयोजित की गई। चार से छह जनवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में टीम इवेंट में कोरबा पश्चिम ने दुर्ग रीजन की टीम पर खिताबी जीत हासिल की है। अंतरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में पाॅवर कंपनी की सात रीजन की टीम ने हिस्सा लिया। इसमें एचटीपीएस कोरबा पश्चिम, डीएसपीएम कोरबा पूर्व, बिलासपुर रीजन, रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन, दुर्ग रीजन एवं राजनांदगांव रीजन की टीम शामिल रहे।
ओपन सिंगल के खिताबी मुकाबले में एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के हर्षल विश्वकर्मा ने दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय को 7-2 से परास्त कर जीत दर्ज की। ओपन डबल्स के मुकाबले में एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के हर्षल विश्वकर्मा एवं सुनील सिंग ने दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय एवं रायपुर रीजन के खिलाड़ी अहतेशाम उलहक को 7-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

कोरबा पश्चिम के चार खिलाड़ी खेलेंगे राष्ट्रीय स्तर पर-

राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इनमें कोरबा पश्चिम के हर्षल विश्वकर्मा, विकल्प तिवारी, सुनील सिंह एवं अतुल राय, दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय, रायपुर रीजन के अहतेशाम उलहक, दुर्ग रीजन के पीएल माहेश्वरी शामिल हैं।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!