कोरबा@M4S:प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद के प्रति सतनाम समाज कोरबा के समाज प्रमुखों ने कोरबा मंत्री निवास पर पहुंच सौजन्य भेंटकर आभार जताया। समाज प्रमुखों ने बताया कि राजस्व मंत्री के अथक प्रयासों से नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कोरबा परिवहन नगर में स्थित वार्ड क्रमांक 13 अन्तर्गत सतनाम भवन के समीप सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु रूपये 01 करोड़ राशि की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर मंत्री निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट किया और आभार जताया। संचालनालय द्वारा दिनांक 10 अगस्त को जारी आदेश पत्र में बताया गया है कि नगर पालिक निगम कोरबा को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत अनुदान की राशि स्वीकृत किया गया है। इसके पूर्व भी परिवहन नगर स्थित सतनाम भवन प्रांगण में जयसिंह अग्रवाल के प्रयासों से उनके विधायक मद से व पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं।
समाज प्रमुखों ने सतनाम भवन परिसर में विभिन्न सामाजिक आयोजनों की सुविधा की दृष्टि से सामुदायिक भवन की मांग रखी थी। राजस्व मंत्री के निर्देश पर कोरबा नगर पालिक निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद ने विभागीय अभियंताओं के सहयोग से तकनीकी पक्षों की पड़ताल करवाने के बाद बजट प्राक्कलन तैयार करवाया और प्रस्ताव को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया के पास अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया था। नगरीय प्रशासन मंत्री के अनुमोदन पश्चात् संचालनालय ने उक्त स्वीकृति आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विकास के प्रति सजग सभी समाज के उत्थान और विकास के लिए प्रयत्नशील कोरबा शहर विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सदैव सक्रिय रहते हैं। राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सामाजिक आवश्यकताओं के अनुरूप हर संभव मदद उनकी ओर से सभी समाज के लोगों को मिलती रहेगी।
जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात के लिए आए हुए सतनाम समाज के जो प्रमुख लोग पहुंचे थे उनमें नारायण लाल कुर्रे, यू आर महिलांगे, रवि खुंटे, ए.डी. जोशी, टी. आर. कुर्रे, प्रदीप पुरायणे, रश्मि सिंह, पुस्कर आदिले, विजय दिवाकर, पुष्पा पात्रे, छत्रपाल सिंह कुर्रे, शैलेन्द्र कुंमार, बिन्द्रा धृतलहरे, मोहन लदेर, डॉ. गोपल कुर्रे, मनोज मधुकर, मनोज मधुकर, डॉ. रामकुमार माथुर, सोमनाथ टंडन, छतराम जांगड़े, भुनेश्वर कपूर, सत्येन्द्र डहरिया, दीपक टण्डन, लखन कन्नौजिया, बसंत टण्डन, त्रिवेन्द्र आदिले, धर्मेन्द्र कुमार कोसले, मनोज कुमार, सोनम दिवाकर, हरिदास कोशरिया, दीपक टण्डन, आर.डी. भारद्वाज, जी.एल. बंजारे, ईशा दिवाकर, सीमा कुर्रे, छत्रपाल कुर्रे, सी. एम. प्रसाद, मोहन सोनी, फिरोज अनंत, लकेश्वर चतुर्वेदी, रायचंद, एस. पी. कौशिक, पंचराम निराला, त्रिवेणी मिरी, नीरा देवी, रमेश नवरंग, मोहन लदेर, गायत्री नायर, लखन कठौतिया, गणेश खूंटे, जय लहरे, सीमा कुर्रे, विजय अनंत, भुनेश्वर कुर्रे, विनोद डहरिया सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजस्व मंत्री के प्रति कोरबा सतनाम समाज प्रमुखों ने जताया आभार
- Advertisement -