कोरबा@M4S: बिलासपुर रेल मंडल ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन माल ढुलाई का रिकार्ड बनाया है। जिले की कोयला खदानों से भारी भरकम कोयला विभिन्न संयंत्रों में भेजा जाता है। रोजाना 40 रेक से अधिक कोयला भेजा जाता है। जिसके बूते रेल मंडल हमेशा ढुलाई का कीर्तिमान बनाता रहा है।
बिलासपुर रेल मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष के 239 दिनों में 1 अप्रैल से 25 नवंबर तक 100 मिलियन टन माल ढुलाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डिवीजन ने अपना पिछले वर्ष का रिकार्ड स्वयं ही तोड़ा है। इस कामयाबी पर डीआरएम प्रवीण पांडेय सहित परिचालन विभाग के अन्य अफसरों ने केक काटकर खुशियां मनाई।वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस अवधि में लोड किए गए वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान्न रासायनिक खाद, खनिज, तेल एवं स्टील कारखानो के लिए कच्चे माल आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है।मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने अपने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए औरं बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया ।
KORBA NEWS:रेलवे ने बनाया 100 मिलियन टन माल ढुलाई का रिकार्ड, चालू वित्तीय वर्ष के 239 दिनों में रचा कीर्तिमान
- Advertisement -