KORBA:पारा हो रहा आउट ऑफ कंट्रोल, खूब तप रहा नौतपा बिजली की आंख मिचौली कर रही है परेशान

- Advertisement -
कोरबा@M4S: नौतपा ने शुरूवात से ही असर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान चढऩे के साथ ही उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी लेकर आई। जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया वैसे-वैसे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर में शहर की सडक़ें सूनी हो रही है। तापमान का पारा आऊट ऑफ कंट्रोल होने लगा है।
नौतपा में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। शरीर से पसीना टपक रहा है, इससे लोगों का हाल बेहाल है।नौतपा के चौथे दिन पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को भी पारा 45 पर ही बना रहा। आने वाले दिनों में भी राहत के आसार कम ही है। बहुत कम लोग सडक़ों पर सफर करते हुए देखे गए। इधर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 30 मई तक लोगों को धूप से राहत नहीं मिलेगी और हिट स्ट्रोक का खतरा बरकरार रहेगा। चढ़ते पारा और उमस भरी गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि बिना कारण घर से बाहर निकलने से बचें। पर्याप्त पीयें और खाली पेट घर से बाहर न निकलें।बढ़ती गर्मी का असर बिजली की खपत पर भी पड़ रहा है और कोरबा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का आना-जाना लगा है। थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर बिजली की कटौती हो रही है इससे लोगों को परेशानी हो रही है। इधर बिजली विभाग का दावा है कि तकनीकी कारणों से ही बिजली बंद की जा रही है। गर्मी के कारण सुबह-शाम को ही बाजार में चहल-पहल दिखाई दे रही है लेकिन इस अवधि में भी बिजली वितरण कंपनी आपूर्ति में कमी कर रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!