KORBA LOK SABHA ELECTION2019:पांच प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, 13 बचे चुनावी मैदान में

- Advertisement -

20 प्रत्याशियों ने भरा था पर्चा, 2 नामांकन हुए थे निरस्त
कोरबा@M4S:कोरबा लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया की गई। पहले दिन जहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बद्रीप्रसाद ओगरे ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की प्रत्याशी रेखा तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी कृपाराम साहू, वेदलाल धनुहार एवं सेवक राम अंचल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया था। जिसमें 2 प्रत्याशियों के नामांकन स्क्रूटनी में निरस्त कर दिए गए थे। जिसके बाद चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी बच गए थे। नाम वापसी प्रक्रिया में कई निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के कयास लगाए जा रहे थे। जो सच साबित हुआ। पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दल के प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा ऐसे निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क साधा जा रहा था। अब कोरबा सीट के लिए चुनाव मैदान में 13 प्रत्याशी बच गए हैं।

एक ईवीएम मशीन की पड़ेगी जरूरत
16 से अधिक उम्मीदवार होने की दशा में मतदान केन्द्रों में दो ईवीएम मशीन लगाने की जरूरत पड़ती है। नाम वापसी प्रक्रिया के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कोरबा लोकसभा चुनाव में एक ईवीएम मशीन का ही उपयोग होगा। इसके अलावा मतदान केन्द्रों में वीवीपैट मशीन भी लगाए जाएंगे। जिसमें मतदाता यह देख सकेंगे कि उन्होंने किस प्रत्याशी को मत दिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा नाम वापसी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान व ईवीएम दुरूत करने की कार्रवाई तेज कर दी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!