KORBA COVID19 UPDATE: पोड़ी उपरोड़ा के तहसीलदार और उनका परिवार सहित 26 नए कोरोना पॉजिटिव, एक व्यवसायी की मौत

- Advertisement -

कोरबा@M4S:सोमवार देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा जिले में आज 26 नए लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में संचालित कोविड अस्पताल भर्ती कराए गए 51 वर्ष के एक व्यवसायी की आज मौत हुई है। शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत के साथ ही इस व्यक्ति को कोरोना का भी संक्रमण होना जांच में पाया गया था। 4 दिन से अस्पताल में भर्ती और वेंटिलेटर पर रहे इस मरीज की मौत हुई है ।
आज आए नए संक्रमितों में पोड़ी उपरोड़ा के तहसीलदार, उनकी पत्नी,पुत्र और पुत्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सर्दी-बुखार होने पर इन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसी तरह पंप हाउस कॉलोनी, सीएसईबी दर्री,राजीव नगर, पाली , पावर ग्रिड भैसमा, सीएसईबी हॉस्पिटल कोरबा का स्टाफ , रविशंकर नगर से एक ही परिवार के 4 सदस्य परसाभाटा व बाल्को से 5 लोग जिनमे 4 बालको कर्मी है, सहित इतवारी बाजार, सीतामढ़ी में शिव मंदिर के निकट निवासरत और एमपी नगर वार्ड क्रमांक 23 से भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल मिलाकर 26 मामले दर्ज हुए हैं इनमें 10 महिलाएं और 16 पुरुष शामिल हैं। इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही इनके संपर्क हिस्ट्री तलाशे जा रहे रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!