KORBA BREAKING NEWS: पूर्व IAS ओपी चौधरी पर FIR दर्ज, जाने पूरा मामला

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोयला चोरी का फर्जी वीडियो वायरल कर सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इनके द्वारा फर्जी खबर फैला कर जनता को प्रशासन के विरुद्ध भड़काने की तैयारी थी।बता दें कि दिनांक 18 मई 2022 को पूर्व आईएएस ओ पी चौधरी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो वायरल किया गया था जिसे कोरबा जिले के गेवरा माइंस में कोयला चोरी का वीडियो होना बताया गया था। इस वीडियो के कारण कोरबा जिले की जनता प्रशासन के खिलाफ हो रही थी और प्रशासन के विरुद्ध बातें होने लगी थी। पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त वीडियो फर्जी होना बताकर थाना बांकीमोगरा क्षेत्र के निवासी मधुसूदन दास यादव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज़ कराया गया है। मामले में पूर्व आईएएस ओ पी चौधरी के विरुद्ध धारा 505 (1)(बी) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कोयला खदान हजारों की संख्या में लोगों के द्वारा कोयला चोरी करने के इस वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी के द्वारा विशेष जांच कराई जा रही है। हालांकि इस जांच में क्या तथ्य उजागर हुए हैं?अभी तक किसी को कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं हो सकी है। जांच कहां तक और किस हद तक पहुंची है, यह भी ज्ञात नहीं है हालांकि वीडियो को लेकर शुरू से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई थी क्योंकि जानकारों के मुताबिक जिस तरह का सरफेस यहां वीडियो में दिखाया गया है वैसा सरफेस जिले की खदान में नहीं है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!