कोरबा : मतदान करने वालों को बिना डोनर उपलब्ध कराया जाएगा ब्लड  भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अटल बिहारी बाजपेई ओपन रोवर क्रू की पहल

- Advertisement -

कोरबा@M4S:लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के प्रति जागरूकता लाने कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा के अटल बिहारी बाजपेई ओपन रोवर क्रू द्वारा मतदान करने वाले मतदाताओं को बगैर डोनर ब्लड उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की गई है।

7 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे इस उद्देश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अटल बिहारी बाजपेई ओपन रोवर क्रू एवं वन कर्मचारी संघ, जिला कोरबा ने संयुक्त रुप से यह निर्णय लिया है कि मतदान करने वालों को अगर ब्लड की जरूरत पड़ती है तो उन्हें रियायती दर पर बिना किसी डोनर के ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा। अटल बिहारी बाजपेई ओपन रोवर क्रू, कटघोरा के लीडर अमित धृतलहरे ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उ्ददेश्य से यह पहल की गई है। गौरतलब है कि अटल बिहारी बाजपेई ओपन रोवर क्रू, कटघोरा द्वारा रक्तदान शिविरों का निरंतर आयोजन किया जाता है। थैलीसीमिया और सिकलिन से पीड़ित मरीजों के लिए निः शुल्क रक्त की व्यवस्था संस्था के माध्यम से की जा रही है। इस कार्य में वन कर्मचारी संघ, जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष प्रीतम पुराईन एवं उनकी टीम द्वारा सक्रिय योगदान दिया जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!