KBC 12: नाजिया नसीम ने 7 करोड़ रुपये के सवाल पर क्विट किया शो, क्या आपको पता है जवाब

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):नाजिया नसीम कौन बनेगा करोड़पति 12 की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई है। बुधवार के एपिसोड में वह एक करोड़ रुपये जीत गईं। इसके बाद अमिताभ बच्चन उनके सामने 16वां सवाल रखा जो 7 करोड़ रुपये का था। नाजिया जवाब को लेकर श्योर नहीं थी। उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी तो ऐसे में उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया।

यह था 7 करोड़ रुपये का सवाल

सवाल- नेताजी सुभाष चंद्र बोष ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की थी?

A. कैथे सिनेमा हॉल
B. फोर्ट कैनिंग पार्क
C. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
D. नेशनल गैलरी सिंगापुर

जवाब- कैथे सिनेमा हॉल
https://www.instagram.com/sonytvofficial/?utm_source=ig_embed
नाजिया के शो क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे जानना चाहा कि अगर वह खेलती तो उनका जवाब क्या होता। इस पर नाजिया ने ‘नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर’ कहा। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह जवाब गलत है। इस सवाल का सही जवाब ‘कैथे सिनेमा हॉल’ है।

बता दें कि इससे पहले नाजिया ने एक करोड़ रुपये के सवाल का सही दिया था।

सवाल- इनमें से किस अभिनेत्री ने कभी सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है?

A. दीपिका चिखलिया
B. रूपा गांगगुली
C. नीना गुप्ता
D. किरन खेर

जवाब- रूपा गांगुली

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!