KBC 12: भूगोल से जुड़ा था 25 लाख का सवाल, जय कुलश्रेष्ठ नहीं दे पाए जवाब, यह था प्रश्न

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):टीवी का पॉप्युलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन शुरू हो चुका है। शो की पहली कंटेस्टेंट आरती जगताप ने छह लाख 40 हजार जीते। दूसरे कंटेस्टेंट सोनू कुमार ने 12 लाख 40 हजार रुपये जीते। आज खेल की शुरुआत हुई कंटेस्टेंट जय कुलश्रेष्ठ से। उन्होंने मंगलवार को सात प्रश्नों का जवाब देकर 40 हजार रुपये जीत लिए थे। अब बुधवार को उन्होंने अगले यानी 8वें प्रश्न से खेल की शुरुआत की। जय ने 12 सवालों का सही जवाब दिया। वह घर 12 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए।

25 लाख रुपये का यह था सवाल
सुगौली की संधि के अनुसार, किस नदी को भारत और नेपाल के बीच एक प्राकृतिक सीमा के रूप में चिह्नित किया गया था।
A- काली
B- सोन
C- गंडक
D- कोसी

जय कुलश्रेष्ठ ने गंडक कहा, लेकिन इसका सही जवाब था काली। बता दें कि इस जय कुलश्रेष्ठ ने रिस्क न लेते हुए शो क्विट कर दिया। वह घर 12 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!