नई दिल्ली(एजेंसी):बिहार के जहानाबाद जिले के सनोज राज पहले प्रतियोगी हैं जिन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 11 में 1 करोड़ रुपये जीते हैं। भले ही वह 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए, लेकिन सनोज एक करोड़ रुपये जीतकर खुश हैं। सनोज का परिवार उनकी जीत पर काफी खुश है। हाल ही में लाइव हिन्दुस्तान से बात करते हुए सनोज की मां से जब पूछा कि क्या उन्हें यकीन था कि उनका बेटा 1 करोड़ रूपए जीतेगा? तो सनोज की मां बोलीं- हमें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वो जीतेगा, लेकिन वो जीत कर आया।
इसके बाद उनसे पूछा गया कि सनोज 1 करोड़ जीते हैं तो वो इन पैसों का क्या करने वाले हैं। तो उन्होंने कहा, अभी पता नहीं है कि क्या करेंगे, लेकिन सनोज ने तो ये पैसे परिवार को ही सौंप दिए हैं। सनोज ने कहा है कि ये मेरे पैसे मेरे लिए परिवार के लिए ही है।
जानें क्या था 7 करोड़ का वो सवाल जिसका जवाब सनोज को नहीं था पता…
1 करोड़ जीतने के बाद सनोज के पास फिर 7 करोड़ का सवाल आया था, लेकिन सनोज इस सवाल का जनाब नहीं जानते थे और उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
16वां सवाल क्रिकेट से जुड़ा हुआ था और वो ये था कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉल पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना सौंवा शतक पूरा किया था?
इस सवाल के चार ऑपशन्स थे-
बका जिलानी
सी रंगचारी
गोगुमल किशन चंद
कंवर राय सिंह
सनोज इस सवाल का जवाब नहीं जानते थे तो इसलिए उन्होंने रिस्क ना लेते हुए क्विट कर दिया।
इस सवाल का सही जवाब गोगुमल किशनचंद था।