कानपुर (एजेंसी) कानपुर में करौली बाबा ने भक्तों से हो रही करोड़ों की उगाही को खपाने के लिए भी मायाजाल बुना था। सूत्रों के अनुसार रोज की करोड़ों की कमाई को ठिकाने लगाने के लिए लवकुश आश्रम में एक एम्बुलेंस रखी गई है। इसी एम्बुलेंस में रोज रुपये भरकर भेजा जाता है।
वहीं, जब एम्बुलेंस वापस आती है, तो उसमें सब्जी-तरकारी भरी होती है। आश्रम में काम करने वाले और गांव के सूत्रों ने अमर उजाला से खास बातचीत में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आश्रम में रोज एक हजार से तीन हजार तक श्रद्धालु देश, दुनिया से पहुंचता है।
बाबा के विदेश में भी सैंकड़ों भक्त हैं। आश्रम में प्रवेश शुल्क के नाम पर 100 रुपये की पर्ची कटती है। प्रवेश शुल्क से ही लाखों रुपये रोज आते हैं। हवन किट बेचने में लगे सूत्रों के मुताबिक प्रतिदिन औसतन 25 हवन किट 1.5 लाख वाली बेची जाती हैं।