- Advertisement -
कानपुर (एजेंसी) पिछले करीब एक सप्ताह से वायरल संक्रमण का प्रकोप बढ़ने से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। मंगलवार को तो हैलट के मेडिसिन विभाग के सभी वार्ड फुल (360 बेड) हो गए। स्थिति नहीं संभली तो शाम को मनोरोग विभाग के वार्ड को खाली कराकर मरीज भर्ती किए गए। इसके अलावा ओपीडी में मरीजों की इतनी भीड़ लगी रही कि नौबत धक्कामुक्की तक आ गई। इसके अलावा इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण वाले मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है, लेकिन जिले में वैक्सीन नहीं है। वायरल संक्रमण से न्यूमोनाइटिस होने पर सांस के दिक्कत वाले रोगी तो आ ही रहे हैं। वायरल संक्रमण के बाद अस्थमा, सीओपीडी के अलावा गुर्दा, लिवर के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। वायरल संक्रमण के बाद रोगियों को डायरिया हो जा रहा है। रोगी गंभीर हालत में इमरजेंसी में पहुंचे। इससे इमरजेंसी के मेडिसिन यूनिट में बेड की कमी हो गई है। रोगियों को स्थिर करने के बाद वार्डों में शिफ्ट किया गया।
हैलट इमरजेंसी में शाम साढ़े चार बजे तक 38 रोगी आए। इनमें आठ रोगी ऐसे हैं, जिन्हें वायरल संक्रमण के बाद सांस की तकलीफ हुई थी। जांच में फेफड़ों में निमोनिया पाया गया। इसके अलावा वायरल संक्रमण के बाद डायरिया, गुर्दा और लिवर के रोगियों की भी हालत बिगड़ गई है। कुछ रोगियों को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है।