कोरबा@M4S:हर वर्ग के बालिकाओं को कक्षा पहली,छठवीं,नवीं एवं 11वीं में प्रवेश देकर कक्षा बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने कल्पना मेमोरियल फाउंडेशन प्रतिज्ञाबद्ध है।संस्थापक एवं संचालक डॉ गजेंद्र तिवारी प्राचार्य कैरियर काउंसलर हायर सेकेंडरी छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल पाली ने ग्राम रंगोले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर 11 महिलाओं समेत 14 लोगों को शिक्षा के लोकव्यापीकरण के लिए सम्मानित किया। ऐसे अलहदा कार्यक्रम को ग्राम की जनता भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।मां सरस्वती की पूजा अभ्यागत अतिथियों द्वारा तथा वंदना कुमारी देविका एवं कुमारी लक्ष्मीन के द्वारा गाया गया। छोटे बच्चों के देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ0 गजेंद्र तिवारी शिक्षाविद ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर पालक अपने पाल्यों को पढ़ा नहीं पाते, जिससे प्रतिभावान होने के बावजूद भी बच्चे आगे बढ़ नहीं पाते।हमारी संस्था कल्पना मेमोरियल फाउंडेशन उनके भविष्य संवारने संकल्पित है।
कक्षा पहली के लिए 3 बालिकाओं को पालकों की मौजूदगी में पुष्प गुच्छ, तिलक, मुंह मीठा कर प्रवेश दिया गया,और निशुल्क बालिका शिक्षा की शुरुआत की गई। मांझा गली(बीच बस्ती) में आगाज कार्यक्रम में डॉ0 गजेंद्र तिवारी जी ने 11 माताओं सहित कुल14 लीगो को बालिका शिक्षा के उत्थान पर विशेष कार्य करने हेतु प्रशंसा पत्र श्रीफल शॉल,मोमेंटो, प्रदान कर उनके हौसलों को पंख प्रदान किया। 300 लोगों की भीड़ में अब तक के बेहतरीन कार्यक्रमों में से एक होने के कारण लोगों का भरपूर प्यार मिला।सम्मानित होने वाले माताओं में सुशीला महंत, लता महंत, भारती महंत, फूल कुंवर पैकरा, सुनीता महंत, राजमती यादव, सुमन महंत,रामायण कुंवर, बंधन बाई, ओमप्रकाश शत्रुघ्न महंत, ईश्वरी महंत, प्रमिला पैकरा,आदि शामिल हैं।कल्पना शिक्षा रत्न सम्मान के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विशेष रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय ब्यक्ति डॉ0ललित मानिकपुरी, महावीर जायसवाल ब्याख्याता, सीएसी वीरेंद्र जगत, त्रिभुवन मरावी सीएसी, चैन दास, शाला प्रबंधन समिति ,पंच मछिंदरा बाई,। चेतन दास,असथिर दास, रामप्रसाद,तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।