कोरबा@M4S:आज सावन का आखरी सोमवार है, सावन सोमवार में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाना काफी शुभ माना जाता है। लेकिन कोरबा के ज्योतिषाचार्य योगेश्वरानंद महाराज सावन के प्रारंभ से ही पूरे दो महीने से रुद्राभिषेक करा रहे है। हर रोज यहां करीब 4 परिवारों को रुद्राभिषेक कराया जाता है, खास बात ये गई की यहां यजमानों को पूजन की कोई सामग्री नहीं लानी होती है, यहां फूल दूध से लेकर प्रसाद तक पंडित जी ही उपलब्ध कराते है .
। यहां होने वाला रुद्राभिषेक अन्य स्थानों पर होने वाले रुद्राभिषेक से अलग है। यहां सबसे पहले बहुत ही सुंदर श्री शिव पावन यज्ञ मिट्टी अभिषेक तुलसी पूजन लघु अभिषेक द्वारा पूजन यज्ञ मंडप पूजन वेदि पूजन रुद्राभिषेक रूद्र संहिता के कुछ अंश की आहुति एवं कपिल तरपण कराया जाता है। जो कि 3 जुलाई से प्रारंभ है जो अभी तक का यज्ञ चल रहा है, सावन की पूर्णिमा तक यहां शिव पूजन निरंतर जारी रहेगा।