जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी ने बालकोनगर में भरी हुंकार
कोरबा@M4S: मतदान के करीब आते ही ठंड में सियासी पारा गरमा चुका है, पार्टियों के चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों का तडक़ा लग रहा है। इस कड़ी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कोरबा प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल के पक्ष में मतों की अपील करने जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी आज बालकोनगर स्थित रामलीला मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अजीत जोगी ने भाजपा व कांग्रेस को चुनौती दी है। अगर कांग्रेस और भाजपा में दम है तो घोषणा पत्र और संकल्प पत्र के बजाए वे 100 रुपए के स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र जारी करें।
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीएसटी को कम नहीं कर सकता लेकिन सरकार बनने पर हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में महंगाई कम होगी। जकांछ की सरकार बनते ही सभी का काम होगा,बड़े परिवार जिन्होंने नियोजन नहीं कराया है उसको उपहार स्वरूप 45 की बजाए 50 किलो अनाज दिया जाएगा, उन्होंने पनामा लिक मामले में सीएम डॉ. रमन सिंह व सांसद अभिषेक सिंह को चैलेंज किया कि अगर उनमें दम है तो वे उनके खिलाफ अवमानना का केस चलाकर दिखाए। अजीत जोगी की सभा में जकांछ व बसपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही। सभा स्थल पूरी तरह से खचाखच भरा रहा। जोगी की आमसभा में बसपा से डॉ. जयपाल सिंह, जकांछ युवा नेता पवन अग्रवाल, मनीराम जांगड़े, दीपनारायण सोनी, भुनेश्वर महतो सहित अन्य मौजूद थे।
JOGI PUNCH:पनामा लीक मामले में रमन सिंह और अभिषेक सिंह मेरे ऊपर अवमानना का केस चला कर दिखाये : जोगी
- Advertisement -