नई दिल्ली(एजेंसी):हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से आईटीआई, डिप्लोमा एवं डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो भी उम्मीदवार निर्धारित योग्यता रखते हैं वे अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एचएएल ने भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 निर्धारित की है। इसलिए जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे बिना अंतिम तिथि का वेट करते हुए तुरंत ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के ऑफिशियल पोर्टल portal.mhrdnats.gov.in एवं www.mhrdnats.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है।
HAL Recruitment 2023: भर्ती विवरण
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 186 पद
- डिप्लोमा अप्रेंटिस: 111 पद
- आईटीआई अप्रेंटिस: 350 पद
- कुल पद: 647
HAL Apprenticeship 2023: क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र/ट्रेड में डिग्री, डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ लें।
HAL Apprenticeship 2023: वैकेंसी रिजर्वेशन
एचएएल अप्रेंटिसशिप भर्ती 2023 में एससी के लिए 10 प्रतिशत, एसटी के लिए 9 फीसदी, ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी के लिए 4 प्रतिशत एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित हैं। बाकी सभी पद सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।
HAL Apprentice 2023: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 सितंबर से 16 सितंबर 2023 तक संपन्न कराई जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर विजिट कर सकते हैं।