नई दिल्ली: Hindustan Copper Limited Recruitment: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये वैकेंसी 10वीं और आईटीआई पास वालों के लिए है. भर्ती के जरिए 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. ये सभी पद मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट के तहत भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12.03.2020 है. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम और संख्या
इलेक्ट्रिशियन: 20
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक: 02
मैकेनिक डीजल: 11
वेल्डर (जी एंड ई): 14
फिटर: 14
टर्नर: 06
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक: 02
ड्राफ्टमैन (मैकेनिक): 03
ड्राफ्टमैन (सिविल): 01
सर्वेयर: 05
कारपेंटर: 03
प्लंबर: 02
मेसन: 01
टेलीकॉम मैकेनिक: 02
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट : 02
शॉर्टफिल्टर/ब्लास्टर (माइंस) : 14
मेट (माइंस): 18
कुल पद
120
योग्यता
उम्मीदवार दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास कर चुका हो. साथ ही उसके पास पद से संबंधित ट्रेड में
आईटीआई सर्टिफिकेट हो.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 31 जनवरी 2020 को 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
कोई शुल्क नहीं है.
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.