JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने इस मामले में मचाया धमाल

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अनुसार अक्टूबर तक देश में मोबाइल उपयोक्ताओे की संख्या मामूली बढ़कर 119.2 करोड़ हो गई। रिलायंस जियो (Reliance Jio) और बीएसएनएल (BSNL) जैसी कंपनियों के ही नए ग्राहकों की संख्या बढ़ी है।
न्यूज एजेंसी भाषा ने ट्राई के आंकड़ों के अनुसार बताया है कि अक्टूबर में जियो (JIO) और बीएसएनएल (BSNL) के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में संयुक्त तौर पर 1.08 करोड़ का इजाफा हुआ। जबकि वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेस, एमटीएनएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के उपयोक्ताओं की संख्या कुल 1.01 करोड़ घटी।
ये भी पढ़ें: JIO के इस प्लान में मिलता है 547 GB डाटा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!
इस दौरान रिलायंस (Jio) ने एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ा जबकि बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों की संख्या 3.66 लाख बढ़ी। कहा गया है कि BSNL की वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर सेवा के उपयोक्ताओं की संख्या के आंकड़े अक्टूबर से ही आने शुरू हुए हैं और बीएसएनएल के उपयोक्ताओं की संख्या में इसे जोड़ लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Jio Giga Fiber: 3 महीने के लिए FREE मिलेगा इतने जीबी डाटा, जानकर हो जाएंगे हैरान!
अक्टूबर में वोडाफोन आइडिया ने 73.61 लाख ग्राहकों, एयरटेल ने 18.64 लाख, टाटा टेलीसर्विसेस ने 9.25 लाख, एमटीएनएल ने 8,068 और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 3,831 ग्राहकों को खोया। ट्राई की रपट के अनुसार अक्टूबर में देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 119.2 करोड़ हो गई जो सितंबर में 119.14 करोड़ थी।
वहीं, लैंडलाइन के उपयोक्ताओं की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। अक्टूबर में बीएसएनएल के 85,200 फिक्स्ड लाइन ग्राहक कम हुए। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस को 14,120, एमटीएनएल को 8,684, टाटा टेलीसर्विसेस को 3,398 और क्वैड्रेंट को 3,092 फिक्स्ड लाइन ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: JIO से टक्कर: यह कंपनी सिर्फ इतने रुपये में दे रही है 561 GB डाटा, किया प्लान में बदलाव
भारती एयरटेल और वोडाफोन के फिक्स्ड लाइन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में क्रमश: 16,340 और 8,894 बढ़ी। देश में ब्रॉडबैंड की सेवा देने वाले 306 सेवाप्रदाताओं के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में तीन प्रतिशत बढ़कर 49.61 करोड़ रही जो सितंबर में 48.17 करोड़ थी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!