रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पोस्टपेड प्लस नाम से नये प्लान्स लॉन्च किये हैं। इन नये प्लान में कनेक्टिविटी, अनुभव और एंटरटेनमेंट का खासा ध्यान रखा गया है। जियो 399 रुपये से लेकर 1499 रुपये तक की कीमत के पांच प्लान्स लेकर आई है। इनमें अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस के साथ यूजर्स को जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिजनी+ हॉटस्टार वीआईपी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। फैमली प्लान्स और डेटा रोलओवर की सुविधा भी इन प्लान्स में उपलब्ध है। यानी, अगर अब प्लान का डेटा इस्तेमाल नहीं हो पाता तो वह अगले महीने के प्लान में एड हो जाएगा।
जियो के नये प्लान..
399 रुपये का पोस्टपेड प्लान
399 रुपये के प्लान में 75जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइज कॉल और एसएमएस, अमेजन, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन और 200 जीबी डेटा का रोलओवर भी मिलेगा।
599 रुपये का प्लान
599 रुपये के प्लान में 100जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइज कॉल और एसएमएस, अमेजन, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन और 200 जीबी डेटा का रोलओवर भी मिलेगा। एक एक्स्ट्रा सिम और फैमिली प्लान मिलेगा।
799 रुपये का प्लान
799 रुपये के प्लान में 150जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइज कॉल और एसएमएस, अमेजन, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन और 200 जीबी डेटा का रोलओवर भी मिलेगा। दो एक्स्ट्रा सिम और फैमिली प्लान मिलेगा।
999 रुपये का प्लान
999 रुपये के प्लान में 200जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइज कॉल और एसएमएस, अमेजन, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन और 500 जीबी डेटा का रोलओवर भी मिलेगा। तीन एक्स्ट्रा सिम और फैमिली प्लान मिलेगा।
1,499 रुपये का प्लान
जियो पोस्टपेड के 1,499 रुपये के प्लान में 300जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइज कॉल और एसएमएस, अमेजन, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन और 500 जीबी डेटा का रोलओवर भी मिलेगा। अमेरिका और यूएई के लिए अनलिमिटेड डेटा और वॉइज मिलेगा।