नई दिल्ली (एजेंसी):29 अप्रैल को जेईई मेन 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर फिजिक्सवाला विद्यापीठ नोएडा सेक्टर 62 केंद्र के विद्यार्थियों और स्टाफ ने ढोल-बाजे के साथ जश्न मनाया। इसके बाद छात्र- छात्राओं ने रोड शो निकाला।फिजिक्सवाला विद्यापीठ नोएडा केंद्र के प्रबंधन ने बताया कि जेईई मेन 2023 में हमारे छात्रों का परिणाम काफी सराहनीय रहा है हमारे छात्रों की सफलताओं को आपके साथ साझा करते हुए हमें खुशी हो रही है। जेईई 2023 में फिजिक्सवाला विद्यापीठ नोएडा टीम के अथक प्रयास और कड़ी मेहनत ने उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं।
नोएडा केंद्र से क्वालीफाइंग छात्रों का प्रतिशत 26 % रहा है जो की काफी अच्छा है। सामान्यतः राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाइंग प्रतिशत 10 से 12 के आसपास ही रहता है। इस फिगर को देखते हुए नोएडा फिजिक्सवाला विद्यापीठ केंद्र का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा है। PWians हर बीतते साल के साथ अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं। हमारे नोएडा केंद्र से जेईई मेन 2023 के परिणाम का हमेशा की तरह बेहतर रहा है।
फिजिक्सवाला विद्यापीठ नोएडा केंद्र का जेईई एडवांस के लिए छात्रों का क्वालीफाई प्रतिशत 26% रहा तथा 90 परसेंटाइल से अधिक अंक 31 छात्रों ने प्राप्त किए और फिजिक्सवाला विद्यापीठ नोएडा केंद्र की सर्वोच्च रैंक असीम कलीम की रही, जिसका परसेंटाइल 99.72 रहा है। किसी भी और जानकारी के लिए केंद्र के 8826012517 पर फोन करके ले सकते है।