नई दिल्ली(एजेंसी): Main 2023 April Session Exam Details: जेईई मेन अप्रैल के आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अप्रैल परीक्षा के लिए 3 लाख 25 हजार नए आवेदन हो चुके है, इन स्टूडेंट्स ने पहली बार एक नए कैंडिडेट के तौर पर अप्रैल सत्र की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
JEE Mains यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख से अधिक
इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन- 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख 25 हजार से अधिक हो चुकी है क्योंकि पूर्व में जनवरी सेशन के लिए नौ लाख छह हजार स्टूडेंट आवेदन कर चुके है। एनटीए के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है की यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख से अधिक हैं। गत वर्षों में जेईई मेन परीक्षा देने वाले स्टूडेंट की संख्या 11 लाख तक की थी। ऐसे में इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा द्वारा मिलने वाले एनआईटी एवं ट्रिपल आईटी के लिए कंपटीशन अच्छे स्तर का रहने वाला है।
JEE Main 2023 April Session परीक्षा छह से 12 अप्रैल तक
जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा छह अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 के मध्य 10 शिफ्टों में संपन्न होगी। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा खत्म होने के बाद आंसर की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसके बाद जेईई एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। शीर्ष दो लाख 50 हजार ऑल इंडिया रैंक वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड में आवेदन के लिए पात्र होंगे।
JEE Advanced परीक्षा मई में होगी
इस वर्ष जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा चार मई, 2023 को आयोजित की जानी प्रस्तावित है। आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जेईई एडवांस्ड के लिए परीक्षा केंद्र अप्रैल के आखिरी सप्ताह में एवं एडमिट कार्ड मई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा के लिए गत वर्ष के मुकाबले करीब सवा लाख स्टूडेंट ज्यादा आवेदन कर चुके है।
CUET UG में 10 लाख से अधिक आवेदन, अंतिम तिथि 30 मार्च
देश की 47 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 33 स्टेट यूनिवर्सिटी, 25 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 70 प्राइवेट यूनिवर्सिटी के विभिन कोर्सेस के लिए होने वाली सीयूइटी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 मार्च, 2023 कर दिया गया है। इसका बड़ा कारण आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद बहुत सी यूनिवर्सिटी इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के जुड़ना और स्टूडेंट्स को उनमे प्रवेश के लिए आवेदन करने का मौका देना है। अब तक 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स से अधिक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके है। आवेदन में हुई गलतियों में एक से तीन अप्रैल के मध्य करेक्शन कर सकते है। परीक्षा केंद्र 30 अप्रैल के बाद जारी किए जाएंगे।