नई दिल्ली (एजेंसी):विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) के मद्देनजर हर ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थी के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी है। दरअसल ग्रेजुएशन के बाद देश में करोड़ों युवा एक आकर्षक सैलरी वाली जॉब के लिए तरस रहे हैं। यूजीसी ने स्किल के महत्व को समझते हुए दूसरे व चौथे सेमेस्टर में 8 से 10 हफ्ते की इंटर्नशिप को अनिवार्य कर दिया है। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और एक आकर्षक सैलरी वाली जॉब की तलाश कर रहे हैं अनस्किल्ड होने के कारण आपको बेहतर पैकेज नहीं मिल पा रहा तो घबराने की बात नहीं हैं। देश के जाने वाले ऐडटेक ब्रांड सफलता डॉट कॉम ने देश के अनस्किल्ड युवाओं को डिजिटली स्किल्ड करने के लिए Advanced Digital Marketing कोर्स की शुरूआत की है। इस कोर्स की मदद से अब तक हजारों युवाओं को सफलता की हायरिंग पार्टनर्स कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है।
डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड होना क्यों है जरूरी
आजकल इंटरनेट ड्रिवेन समाज में हर काम ऑनलाइन किया जा रहा है। चाहे शॉपिंग करना हो, खाना मंगाना हो, इलेक्ट्रिक सामान खरीदना हो, या घरेलू उपकरण मंगाने हों आजकल कुछ ही घंटों में सामान आपके घर डिलीवर हो रहा है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में करोड़ों स्किल्ड युवाओं की मांग है। अगर आप भी डिजिटली स्किल्ड होंगे तो देश में संचालित लाखों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपके लिए आकर्षक पैकेज वाली जॉब का अवसर बन सकते हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण हाई पे वेतन दिया जा रहा है। वहीं जॉब सुरक्षा भी इस क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों के बजाए अधिक हैं क्योंकि आने वाले 100 वर्षों तक डिजिटल मार्केटिंग खत्म होने नहीं जा रही।
इस कोर्स में क्या है खास
- 150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज
- 100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 20 लर्निंग टूल्स
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।