JAAM PROBLEM:कुसमुंडा खदान में एंट्री बंद होने से फिर लग रहा जाम

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कुसमुंडा मार्ग पर जाम की स्थित एक बार फिर बन गई है। कुछ दिन तक जाम की समस्या से राहत मिलने के बाद बीते बुधवार से कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों की जाम को साफ देखा जा सकता है। बीते मंगलवार को हुई बारिश की वजह से कुसमुंडा खदान में भारी वाहनों की एंट्री कम हुई और बुधवार की मध्य रात्रि से गुरुवार शाम तक स्टॉक मेजरमेंट की वजह से एंट्री नहीं हुई है, जिस वजह से कुसमुंडा थाना चौक से इमली छापर चौक होते हुए दाएं तरफ वैशाली नगर खमरिया और 6 नंबर डंपर पुल तक भारी वाहनों की कतार लग गई।
वहीं दूसरी तरफ इमली छापर से बांई ओर भी प्रेम नगर तक भारी वाहनों की कतार लग गई है। स्पष्ट है कि कुसमुंडा खदान में अभी तक पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं हुई है। जिस वजह से भारी वाहन सडक़ों पर खड़े होने मजबूर हैं। वहीं दूसरी तरफ गेवरा बाकी मोगरा,बालको, चांपा इत्यादि से आने वाले भारी वाहन भी कुसमुंडा के पास जाम में फंसे रहे। ट्रक चालकों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह बीते 24 घंटे से इस जाम में फंसे हुए हैं। कुसमुंडा प्रबंधन को कुसमुंडा खदान में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी, तभी जाम से निजात मिलेगा अन्यथा यह जाम की स्थिति बनी रहेगी।  कुसमुंडा थाना प्रभारी दलबल के साथ इन भारी वाहनों के बीच आम लोगों के लिए आवागमन सुधारने डटे रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!