ITR 2020: इस बार ३१ जुलाई नहीं, ३० नवंबर तक भर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न

- Advertisement -


नई दिल्ली@M4S: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा की गई २० लाख करोड़ के पैकेज का आज विस्तार से ब्योरा देते हुए प्रत्यक्ष कर (डायरेक्ट टैक्स) के मोर्चे पर कई कदमों की घोषणा की है। वित्त वर्ष २०१९-२० (असेसमेंट ईयर २०२०-२१) के लिए पर्सनल इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य रिटर्न की डेडलाइन ३१ जुलाई से बढ़ाकर ३० नवंबर २०२० कर दी गई है। इसके अलावा वेतन को छोड़ कर दूसरे प्रकार के भुगतान पर टीडीएस, टीसीएस की दर ३१ मार्च २०२१ तक २५ प्रतिशत कम की गई। इससे इकाइयों के हाथ में खर्च करने को ५०,००० करोड़ रुपये की राशि आएगी।
इसके साथ ही कर विवादों के निपटान के लिए लाई गई ‘विवाद से विश्वास’ योजना का लाभ भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ३१ दिसंबर २०२० तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत लंबित विवादों के निपटारे की चाह रखने वाले करदाता अब ३१ दिसंबर २०२० तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने एक अन्य घोषणा में कहा कि सभी धर्मार्थ न्यासों, गैर-कॉरपोरेट कारोबारों, पेशेवरों, एलएलपी फर्मों, भागीदारी फर्मों सहित को उनका लंबित रिफंड जल्द लौटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार पांच लाख रुपये तक के १८,००० करोड़ रुपए तक रिफंड करदाताओ को कर चुकी है। यह रिफंड १४ लाख करदाताओं को किया गया।

निर्मला सीतारमण ने बुधवार (१३ मई) को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत के आह्वान का मतलब यह कतई नहीं हम दुनिया से कट जाएंगे। सीतारमण ने २० लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि निश्चित रूप से यह विश्वास से परिपूर्ण भारत की ताकत को दिखाता है। उन्होंने १५ हजार रुपये से कम मासिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को तीन महीने तक क्कस्न पर मिलने वाली राहत को बढ़ाकर ६ महीने तक के लिए कर दिया है। प्रधानमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके थे कि ऐसे कर्मचारियों का तीन महीने का पीएफ का अंशदान (१२ प्रतिशत नियोक्ता का और १२ प्रतिशत कर्मचारियों) का भुगतान श्वक्कस्नह्र को सरकार करेगी। इस स्कीम को अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया है।

सरकार की इस ऐलान का फायदा सिर्फ उन्हीं कंपनियों को मिलेगा, जिनके पास १०० से कम कर्मचारी हैं और ९० फीसदी कर्मचारी की सैलरी १५,००० रुपये से कम है। १५ हजार से ज्यादा तनख्वाह पाने वालों के लिए पीएफ का योगदान २४ प्रतिशत से घटाकर २० प्रतिशत कर दिया गया है। यानी कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को १२ प्रतिशत के बजाय १०-१० प्रतिशत अंशदान श्वक्कस्नह्र को देना होगा। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों और सार्वजिनक उपक्रमों में काम करने वालों पर यह लागू नहीं होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!