सिंचाई विभाग की जमीन हो रहा धड़ल्ले से अवैध कब्जा, किया जा पक्के मकान का निर्माण छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने कलेक्टर से की शिकायत

- Advertisement -
कोरबा@M4S:सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीनों पर भू माफियाओं की नजर है। व्यापक पैमाने पर बेजा कब्जा कर विभाग की जमीन पर पक्के भवन बना लिए गए हैं। शहर के बीचोचीच राताखार पुल के समीप नहर के दायें व बाएं तरफ सिंचाई विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने कलेक्टर से शिकायत की है।
कलेक्टर से किए गए शिकायत पत्र में दिलीप मिरी ने कहा है कि कोरबा के हृदयस्थल के मुख्य जगह पर राताखार पुल के समीप नहर के दायें व बाएं तरफ सिंचाई विभाग की जमीनों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है, और आज भी बदस्तूर जारी है। यह जमीन करोड़ों की है। पूर्व में भी उनके द्वारा लिखित शिकायत किया गया था, परन्तु आजतक कोई कार्यवाही न होने के कारण किया सर्विस सेण्टर के सामने व बागल में सिंचाई विभाग के बड़े भूभाग में पक्का निर्माण किया जा रहा है। जिसपर कार्यवाही करना उचित होगा, ताकि सरकारी सम्प्पति संरक्षित व सुरक्षित हो सके और आगे आम लोगों के निस्तारी की आवश्यकता पर काम आ सके जिससे जनता की भलाई होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!