कोरबा@M4S: क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है। वहीं आईपीएल मैचों में सटोरिए भी जमकर दांव लगा रहे हैं। जिन पर जिला पुलिस महकमा द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है।मंगलवार को हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में दांव लगाने वाले 2 सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल व 1000 रूपए जब्त किया है।
कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर अवैध रूप से सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर आला अधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। जिनके निर्देश पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा व सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने सीतामणी हटरी के पास मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑन लाइन सट्टा खेलते एक युवक को पकड़ा। इसके अलावा पुराना बस स्टैंड में दीपक साहू उर्फ रिंकू को घेराबंदी कर टीम ने दबोच लिया। पकड़े दोनों युवकों के मोबाईल को चेक करने पर फोन पर मैच में ऑन लाइन सट्टा खेलने के पर्याप्त सबूत मिले। दोनों आरोपियों के कब्जे से दो नग एंड्रायड मोबाइल तथा 1000 रूपए मिले। दोनों आरोपियों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
IPL: सटोरियों पर पुलिस का शिकंजा, लगातार कार्रवाई से हडक़ंप आईपीएल मैच में दांव लगा रहे दो पकड़ाए
- Advertisement -