नई दिल्ली(एजेंसी):21 मार्च को कैलिफोर्निया में एप्पल अपना नया फ़ोन iphone SE लांच कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि उस दिन कंपनी अपने कई नए डिवाइस को लांच करेगी।
4 इंच के इस फोन का नाम भी वैसे अभी तक अफवाहों के बाजार द्वारा दिया गया है लेकिन दुनिया भर के टेक प्रेमी इस साल के एपल के पहले उत्पाद की खासियत को जानने के लिए बेसब्र हैं।
1. नेम से नंबर गेम खत्म
आईफोन पहली बार आने के बाद से जितने भी फोन एपल ने उतारे सभी में एक नंबर हुआ करता था। 4,5,6 के सिरीज। लेकिन ये पहली बार होगा जब आईफोन बिना किसी नंबर के होगा। यानी नया फोन iPhone 5se नहीं बल्कि iPhone SE होगा।
2. iPhone 5s के रेट में ही मिलेगा ब्रैंड न्यू आईफोन
बताया जा रहा है कि नया आईफोन बिल्कुल iPhone 5s की तरह होगा। नए फोन का दाम भी iPhone 5s के वर्तमान रेट के बराबर ही होगा।
3. डिजाइन बिल्कुल iPhone 6 जैसा
एपल का नया फोन देखने में बिल्कुल iPhone 6 के मॉडल जैसा ही होगा। बस इसको 4 इंच के आकार में फिट का दिया जाएगा। इसमें भी पावर बटन साइड में ही होगा।
4. 12MP का होगा रियर कैमरा
एपल प्रोडक्ट के बारे में पहले से भविष्यवाणी करने के एक्सपर्ट KGI Securities के विशेषज्ञ मिंग ची क्यो के अनुसार नया फोन बिल्कुल 5s की तरह होगा। बस इसमें थोड़ा कर्व दिया जाएगा। फोन का मेन कैमरा यानी रियर कैमरा 12MP का होगा, जिसके बारे में अभी तक 8MP की अफवाह थी। बारी सभी तकनीकी संरचना iPhone 6 की तरह ही होगी। सिर्फ 3D टच जैसे फीचर अभी भी iPhone 6s के साथ एक्सक्लूसिव रहेंगे।
5. भारत के मध्यम वर्ग का ध्यान
एक्सपर्ट के मुताबिक नए आईफोन की कीमत 400 डॉलर से 500 डॉलर के बीच ही होगा यानी 30 से 35 हजार के बीच ही नए फोन की कीमत होनी चाहिए। भारत में मध्यम वर्ग को टारगेट करना एपल का उद्देश्य है इसी वजह से नए फोन की कीमत बहुत अधिक नहीं रखने का निर्णय लिया गया है।