बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया विश्व महिला दिवस

- Advertisement -

कोरबा@M4S:8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर पूरे विश्व में में अग्रणी रूप से कार्य करने वाली महिलाओं को स्मरण करते हुए लोगों को प्रेरणा मिले तथा उनसे सिखाते हुए अन्य लोग भी अपने जीवन के उच्च स्तर तक पहुंचे उसे उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित होते हैं अग्रणी कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है इसी कड़ी में रविशंकर शुक्ला नगर वार्ड के कृष्णा नगर क्षेत्र में बड़ी धूमधाम के साथ विश्व महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


इसमें मुख्य रूप से  भगवती अग्रवाल  मनोरमा शर्मा  वैशाली रत्न पारखी, सुमन सोनी  तृप्ति सरकार  रमा मिरि  पूर्णिमा भट्टाचार्य  पुष्पा शांडिल्य  मीरा सिंह  उषा सिंह श्रीमती मोनू शशि दुबे श्रीमती पूजा विश्वकर्मा  बबिता विश्वकर्मा,  रीता रस्तोगी,  पांडे  सीमा भारद्वाज, दीपिका आदिले, सत्यभामा राव, सुनीता दास, मीनू साहू, रीना चौहान, अनीता राम, अनीता कुमार, राम बाई,  भास्कर के साथ बड़ी संख्या में स्काउट गाइड के बच्चे व उनकी माताएं उपस्थिति रही । नारी अब अबला नहीं सबल हो चुकी है यह सभी को बताया गया , नारी अब अंतरिक्ष से लेकर सेना में भी बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रही है ।विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के द्वारा समाज में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो का स्मरण किया गया व महिलाओं को उनकी शक्ति का आभाष कराया गया व जिस तरह आज के परिवेश में महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में कार्य कर रही हैं उन सब का स्मरण करते हुए आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिले व उनका उत्साह वर्धन हो इस विषय पर बातें की गई । कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!