कोरबा@M4S:आज पूरी दुनिया में मई दिवस अंतरराष्ट्रीय मजदूर के रूप मनाया जा रहा है,कोरबा में श्रमिक संगठन एटक ने मानिकपुर स्थित कार्यालय में झंडा रोहण किया गया शिकागो में मारे गए मजदूरों को नमन किया गया,इस मौके पर एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने मई दिवस पर सभी मजदूरों का अभिनंदन करते हुए कहा की आने वाले समय दुनिया के मेहनतकश मजदूर चट्टानी एकता के साथ लामबंद होकर अपने संघर्षों के जरिए पूरे दुनिया मे पूंजीवाद को पूरी तरह परास्त करेगा और समाजवाद स्थापना के लक्ष्य को प्राप्त करने मे कामयाब होगा इसके साथ ही एटक युनियन मेहनतकशों के शोषण, अत्याचार व अन्याय के खिलाफ गोलबंद होकर अपने संघर्ष को और तेज करेगा।हम आपको बता दे 1 मई 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में कार्य के घंटे को लेकर मजदूरों के हक़ में लड़ाई लड़ रहे हजारो श्रमिक लाठिया और गोलिया बरसाई गई थी,जिसमे हजारो की संख्या में मजदूर शहीद हो गए थे,उन्ही की याद में एक मई को मई दिवस के रूप मनाया जाता है,भारत में श्रमिक दिवस पहली बार 1 मई 1923 को मनाया गया था। इसकी शुरुआत लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार ने की थी।