अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2023 समारोह का समापन

- Advertisement -

दीपका@M4S:दीपका क्षेत्र के श्रमवीर स्टेडियम में अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता 2023 का समापन समारोह डॉ कौशिक सरकार, निदेशक (व्यावसायिक स्वास्थ्य), पश्चिमी अंचल, ख़ान सुरक्षा महानिदेशकालय, नागपुर के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्र के महाप्रबंधक  अमित सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में  नाथूलाल पांडेय (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति-एचएमएस),  हरिद्वार सिंह (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -एटक), सुजीत सिंह (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति- इंटक),  बी एम मनोहर (सदस्य , संयुक्त संचालन समिति- सीटू), एके पाण्डेय (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -सीएमओएआई) के साथ  अजय विश्वकर्मा (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- एटक),  महेंद्र पाल सिंह (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- बीएमएस),  संपत शुक्ला (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- इंटक), देवेन्द्र निराला (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- बीएमएस), जीएस प्रसाद (सदस्य, कंपनी कल्याण समिति -सीएमओएआई), बी धर्माराव (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -एटक), संजय सिंह (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -बीएमएस),  कमलेश शर्मा (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति – इंटक),  इंद्रदेव चौहान (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -सीटू),  चंद्रकांत पी० (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -सीएमओएआई), सिस्टा के महासचिव  आर पी खांडे, अध्यक्षलुकास तेराले, एससीएसटी काउंसिल से  ओपी नारंग व  ए विश्वास, ओबीसी कोल इंडिया इम्प्लॉयिस वेलफेयर एसोसिएशन के  अनिरुद्ध चन्द्रा व पच्चू प्रसाद समेत अन्य क्षेत्रों से आये मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण, प्रतिभागीगण, क्षेत्र / परियोजना के विभागाध्यक्ष, अधिकारी – कर्मचारी व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के साथ प्राइवेट कंपनीयों ने भी भाग लिया जिसमें विभिन्न ग्रुपों में अनेकों पुरस्कार जैसे क्षेत्रों की सर्वश्रेष्ठ डिस्पेंसरी, कंपनी में सर्वश्रेष्ठ डिस्पेंसरी, सर्वश्रेष्ठ रीजनल हॉस्पिटल, सर्वश्रेष्ठ सेंट्रल हॉस्पिटल, इंडिविजुअल अवॉर्ड्स में ग्रुप ए, बी, सी एवं नोन-एसईसीएल में सर्वश्रेष्ठ मेंबर व सर्वश्रेष्ठ कप्तान, ओवरऑल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ स्ट्रेचर ड्रिल, उप-विजेता व विजेता अवार्ड दिये गये । इसके पूर्व सर्वप्रथम सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा बलून उड़ा कर सर्वजगत में प्राथमिक उपचार का संदेश दिया गया जिसके बाद सभी के द्वारा प्रतियोगिता हेतु बनाई गयी स्ट्रेचर ड्रिल गैलरी का जायज़ा लिया जहां दीपका क्षेत्र द्वारा मॉक ड्रिल प्रदर्शित करके सभी का दिल जीत लिया । तदुपरांत क्षेत्रीय महाप्रबंधक द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद इंडस पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा दिये गये स्वागत गीत, देशभक्ति नृत्य व लोक नृत्य ने सभी का मनमोह लिया ।

अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी को संबोधित करते हुए दीपका क्षेत्र द्वारा किए गए आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार की जानकारी आज के समय में सभी को होनी चाहिए ये केवल खदान या उपक्रमों के लिए ही नहीं बल्कि आम जीवन में भी बेहद ज़रूरी है । उन्होंने सभी से आवाहन किया कि प्राथमिक उपचार की जानकारी से आप किसी की जान बचा सकते हैं ।।

दिनांक 05 से 06 जनवरी 2024 तक चली इस प्रतियोगिता का आयोजन समस्त विभागाध्यक्षों , संयुक्त सलाहकार समिति, संयुक्त कल्याण समिति व संयुक्त सुरक्षा समिति, अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!