चयनित खिलाड़ी खेलेंगे आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
कोरबा@M4S:एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय ई.वी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा द्वारा सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी में सम्पन्न कराई गई। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ बोगी शंकर राव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बंधित कोरबा और बिलासपुर जिले के 14 महाविद्यालय के किकबाक्सिंग खिलाड़ियो, कोचेस एवं मैनेजर ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में होने वाले आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता मे किकबाक्सिंग के पाइंट फाइटिंग,किक लाइट,फूल कांटेक्ट एवं लो-किक की महिला-पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता विभिन्न वजन वर्गों में सम्पादित हुई। चयन समिति में आनिमा तिर्की, गौरी वानखेड़े, सत्येंद्र सिंह तथा रेफरी जज ऑफिसियल के रूप में मोहम्मद जुनैद आलम, शानू मेहराज उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयनित किकबाक्सर्स को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना खरे , क्रीड़ा समिति के सदस्य ऋतु सिन्हा, डॉ संदीप शुक्ला, डॉ अवन्तिका कौशील, सुशील गुप्ता, शुभम डोरिया, साहनी चौहान एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा ने शुभकामनाएं दी।