नई दिल्ली(एजेंसी):Instagram ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए मैसेज एडिट करने की सुविधा पेश की है। पहले ये फीचर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए मौजूद था। लेकिन इंस्टाग्राम यूजर्स भी भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं। अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो यहां स्टेप बाय स्टेप यही बताने वाले हैं
स्टेप 1- सबसे पहले इंस्टाग्राम को अपडेट कर लें। फिर मैसेज सेक्शन में जाएं और किसी एक स्पेसिफिक चैट को ओपन कर लें।
स्टेप 2- जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं उस लॉन्ग प्रैस करें। आपके सामने एडिट करने का ऑप्शन आ जाएगा।
स्टेप 3- मेन्यू ऑप्शन में मैसेज को एडिट करके दोबारा सेंड कर सकते हैं। यहां आप किसी भी मिस्टेक को सुधार सकते हैं।
स्टेप 4- अगर आपने मैसेज एडिट कर लिया है तो सेंड पर टैप कर दें। मैसेज रिसीवर के पास चला जाएगा। लेकिन एडिटेड मैसेज पर रिसीवर को भी पता चलेगा कि उसे एडिट किया गया है।
ध्यान रखें ये जरूरी बातें
इंस्टाग्राम यूजर्स मैसेज को सिर्फ 15 मिनट में 5 बार तक एडिट कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल मैसेज के लिए ही काम कर रहा है। वीडियो और फोटोज के लिए इसे रोलआउट नहीं किया गया है।
यहां एक चीज और ध्यान दे अगर एडिट करने से पहले रिसीवर ने मैसेज देख लिया है और आप फिर उसे एडिट करते हैं तो रिसीवर को पहले वाला मैसेज ही दिखेगा।