इंस्पेक्टर जनरल ने दीपका खदान का लिया जायजा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: वन मंत्रालय के इंस्पेक्टर जनरल ऑफफॉरेस्ट चतुर्भुज बेहेरा एसईसीएल दीपका परियोजना के प्रवास पर रहे। उन्होंने कोयला खनन की पूरी प्रविधि को देखा समझा और इस क्रम में दीपका खदान के केसीसी ओबीआर पैच, कोल फेस, ओबी डाम्पिंग यार्ड गए।
डिस्पैच व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में वे ट्रक रिसिविंग स्टेशन, साइलो व एमजीआर लोडिंग देखने पहुँचे। उन्होंने विभिन्न ओबी डम्प पर किए गए पौधारोपण तथा पिछले पाँच वर्षों में लगाए गए पौधों के विकास का भी अवलोकन किया। खदान की विस्तृत यात्रा के क्रम में उन्होंने लीलागर नदी के तटबंध पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर एरिया महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह, बीके जेना महाप्रबंधक पर्यावरण मुख्यालय, पी मुखर्जी , जीएम ऑपरेशन, डीएम बोबड़े, जीएम माइनिंग, श्रीमती एस हेमलता एस जननी, नोडल अधिकारी पर्यावरण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!