नई दिल्ली(एजेंसी):भारतीय रेल नेटवर्क की गिनती दुनिया के विशालतम रेल नेटवर्कों में की जाती है। रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों को सफर करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई नियमों को भी बना रखा है।
इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। अगर आप ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में आपको भारतीय रेलवे के इन नियमों के बारे में जानना जरूरी है। अगर आप इन नियमों के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसे में सफर करते समय आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय रेलवे के उन नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। ट्रेन में इतने वजन के सामानों को लेकर कर सकते हैं सफर
अगर आप ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में आपको भारतीय रेलवे के लगेज रूल के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आप भारतीय ट्रेनों में 40 से 70 किलोग्राम वजन के सामान को लेकर सफर कर सकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा के सामान को लेकर सफर करते हैं। ऐसे में आपको अतिरिक्त सामान के लिए ज्यादा किराये का भुगतान करना होगा।