राज्य के 19 किकबाक्सर्स कर रहे शिरकत
जिले के 8 खिलाड़ी होंगे शामिल
कोरबा@M4S:वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 13 फरवरी तक इंडियन ओपन अंतराष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वाको इंडिया एवं छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जार्डन, कजाकिस्तान, नेपाल, नाइजीरिया सहित अन्य विभिन्न देशों के किकबाक्सिंग खिलाड़ी एवं ऑफिसियल अपेक्षित हैं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव स्वयं के देश मे उपलब्ध कराना है ताकि भविष्य में होने वाली अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उन्हें इसका पूरा पूरा लाभ मिल सके। उक्त प्रतियोगिता के अंतर्गत कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ी पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किकलाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, केवन एवं म्यूजिकल फार्म्स के इवेंट में बालक बालिका,महिला पुरुष के विभिन्न वजन वर्गो में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता में राज्य से कुल 19 किकबाक्सर्स हिस्सा ले रहे जिसमे सर्वाधिक कोरबा जिले के सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी से सृष्टि मिश्रा, मेहा गोस्वामी, काजल चौधरी, अजित कुमार शर्मा, हिमांशु राठौर, हर्षदीप यादव, मयंक डड़सेना, चांद साहू
रायपुर जिले से दीपक प्रसाद, दिग्विजय सिंह बिलासपुर जिले सेअभिषेक पाठक, आशुतोष पाठक बस्तर से शेख वसीम
रायगढ़ से अमरदीप सिंह, ममता सिंह व मुंगेली से व्यंकटेशवर दास मनिकपुरी
एवं दुर्ग जिले से लक्ष्मी तिवारी, अनुज दहाते,अलभ्य चौबे शामिल होंगे। टीम मैनेजर राम कुमार पांडे एवं अंजलि कुर्रे दल के साथ रहेंगे।
इस प्रतियोगिता हेतु छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन एवं छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव मुख्य प्रशिक्षक- सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट किकबाक्सिंग एकेडमी तारकेश मिश्रा, प्रशिक्षके जुनैद आलम, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, गौरव कोसले, आकाश गुरुदीवान, महेश देवांगन, अंतराष्ट्रीय रेफरी पूजा पाण्डेय, देवसागर साहू राष्ट्रीय खिलाड़ी विकास नामदेव, प्रभात साहू, अशोक साहू, रितेश साहा, रंजना तिर्की, रमेश साहू, जया कुंडू, विवेकानंद पटेल, कपिल पटेल, मो शाहरुख, एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी के समस्त खिलाड़ियों ने भी इनका उत्साह बढ़ाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।