VIRAT KOHLI सहित इन 9 क्रिकेटर्स ने साल 2025 में क्रिकेट को कहा अलविदा, 4 खिलाड़‍ियों ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास

- Advertisement -

नई दिल्‍ली(एजेंसी): भारतीय टीम की ‘रन मशीन’ विराट कोहली ने सोमवार को 14 साल के अपने टेस्‍ट करियर पर विराम लगा दिया। ‘किंग कोहली’ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स के जरिये टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की।विराट कोहली के साथ ही भारतीय टेस्‍ट टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पिछले साल दिसंबर में रविचंद्रन अश्विन और पिछले सप्‍ताह रोहित शर्मा ने संन्‍यास की घोषणा की थी। चलिए आपको ऐसे क्रिकेटर्स के नाम बताते हैं, जिन्‍होंने साल 2025 में किसी प्रारूप या फिर सभी फॉर्मेट्स से संन्‍यास लिया।

https://www.instagram.com/p/DJiwQm0RbiM/?utm_source=ig_embed&ig_rid=aa7d6bc8-0cfe-4f7f-b5ea-2ad1455ab720

2025 में संन्‍यास लेने वाले इंटरनेशनल क्रिकेटर्स
  • विराट कोहली – भारत (टेस्‍ट)
  • मार्टिेन गप्टिल – न्‍यूजीलैंड (सभी प्रारूप)
  • तमीम इकबाल – बांग्‍लादेश (सभी प्रारूप)
  • मार्कस स्‍टोइनिस – ऑस्‍ट्रेलिया (वनडे)
  • दिमुथ करुणारत्‍ने – श्रीलंका (सभी प्रारूप)
  • स्‍टीव स्मिथ – ऑस्‍ट्रेलिया (वनडे)
  • मुश्फिकुर रहीम – बांग्‍लादेश (वनडे)
  • महमूदुल्‍लाह – बांग्‍लादेश (सभी प्रारूप)
  • रोहित शर्मा – भारत (टेस्‍ट)
  • कोहली का टेस्‍ट करियर

    याद दिला दें कि विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के बाद टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। अब उन्‍होंने टेस्‍ट प्रारूप को अलविदा कहा। कोहली ने 123 टेस्‍ट में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

    36 साल के विराट कोहली ने आखिरी बार सिडनी टेस्‍ट में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था। तब भारतीय टीम को शिकस्‍त मिली थी और वह सीरीज 1-3 से गंवाकर देश लौटी थी। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर कोहली का प्रदर्शन भी खराब रहा था, जहां वो पांच मैचों की आठ पारियों में केवल 90 रन बना सके थे।

    आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन

    बता दें कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए कोहली ने 11 मैचों में सात अर्धशतकों की मदद से 505 रन बनाए। उनकी औसत 63.12 की रही और 143.46 का स्‍ट्राइक रेट रहा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!