INDIAN BANK:बैंक व एटीएम चोरों के निशाने पर, फिर हुई सेंधमारी  एक सप्ताह के भीतर तीसरी घटना

- Advertisement -

कोरबा@M4S:उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकेजा में संचालित इंडियन बैंक में सेंधमारी की घटना सामने आई है। चोर बैंक के पीछे मौजूद दीवार में सेंधमारी कर भीतर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस में हडक़ंप मच गया। तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।

बताया जा रहा है कि बैंक भाजपा नेता किशन साव के मकान में संचालित है। इस वारदात में कितने की चोरी हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। उरगा पुलिस बैंक के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जिले में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। लगभग 1 सप्ताह पूर्व इंदिरा कमर्शियल कंपलेक्स में इंडियन बैंक के ग्रिल तोडक़र चोरी की कोशिश की गई थी। इस घटना के 2 दिन बाद बुधवारी क्षेत्र में संचालित एक एटीएम में भी तोडफ़ोड़ कर पैसे चुराने का प्रयास किया गया था। चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा की कमी का फायदा चोर उठाने लगे हैं। पुलिस द्वारा प्रबंधन को बार-बार हिदायत दी जा रही है इसके बाद भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण बैंक व एटीएम में अप्रिय घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!