India vs Australia 4th TEST DAY-2: भारत के 622/7d स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24/0

- Advertisement -

सिडनी(एजेंसी):भारत-ऑस्ट्रेलिया(India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के नाम रहा। इन तीनों ने मिलकर बारत का स्कोर 622 रनों तक पहुंचाया। सात विकेट पर 622 रनों पर भारत ने पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं।
SCORECARD देखने के लिए यहां क्लिक करें
INDIA vs AUSTRALIA fourth Test Day-2 Live Updates-
12:21 PM: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24/0, मार्कस हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा 5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 598 रन पीछे है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने गेंदबाजी की।
11:54 AM: मोहम्मद शमी की गेंद पर ऋषभ पंत ने 2.3 ओवर में उस्मान ख्वाजा का कैच ड्रॉप किया। फर्स्ट स्लिप तक पंत ने डाइव लगाई, लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए।
11:42 AM: ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू, मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा कर रहे हैं पारी का आगाज, भारत के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे हैं
11:34 AM: रविंद्र जडेजा नाथन लायन की गेंद पर बोल्ड हुए। कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित करने का इशारा किया। भारत ने सात विकेट पर 622 रनों पर पारी घोषित की। ऋषभ पंत 159 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
11:28 AM: ऋषभ पंत ने जोश हेजलवुड की गेंद पर चौके के साथ 150 रनों का आंकड़ा पार किया। ये पंत का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर भी है। भारत ने 167 ओवर में छह विकेट पर 621 रन बना लिए हैं। पंत 158 और रविंद्र जडेजा 81 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11:13 AM: रविंद्र जडेजा के लगातार तीन चौकों के साथ भारत ने 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। पैट कमिंस की लगातार तीन गेंद पर जडेजा ने तीन चौके जड़े। 164 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 602 रन हो चुका है। रविंद्र जडेजा 80 और ऋषभ पंत 140 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!