दोनों देशों के बीच बढ़ेगा निवेश
दोनों देशों के बीच हुए समझौते पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बात बन गई है। सामाजिक सुरक्षा को लेकर भी एक समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि इन समझौतों से साझेदारी और निवेश बढ़ेगा, साथ ही रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।https://x.com/narendramodi/status/1919736905115054505?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1919736905115054505%7Ctwgr%5Ecf875407019bfcb8417c8ad16a7c1c5acf6c3e12%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fnews%2Fnational-india-uk-free-trade-agreement-both-conclude-talks-over-free-trade-pact-pm-modi-says-23932293.html
पीएम मोदी और कीर स्टारमर ने फोन पर की बात
प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इसे द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया। दोनों नेताओं ने आज टेलीफोन पर बातचीत की और इस समझौते पर बनी सहमति को लेकर खुशी जताई।
ये चीजें हो जाएंगी सस्ती
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, इस समझौते के तहत भारत यूके के 90% आयातों पर टैरिफ में कटौती करेगा, जिनमें से 85% आयात एक दशक के भीतर पूरी तरह से टैरिफ-मुक्त हो जाएंगे। भारत यूके से आयातित व्हिस्की और जिन पर टैरिफ को आधा करके 75% कर देगा, ऑटो पर टैरिफ को घटाकर 10% कर देगा।
भारतीय निर्यातकों के लिए होगा बेहद फायदेमंद: फिक्की के अध्यक्ष
उद्योग संगठन फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने एफटीए का स्वागत करते हुए कहा कि भारत-यूके एफटीए अनिश्चितताओं से जूझ रहे मौजूदा वैश्विक व्यापार माहौल के बीच व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ाने का काम करेगा। यह सौदा भारतीय निर्यातकों के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जो यूके के बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहते हैं।बता दें, यूके भारत का प्रमुख व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में 50 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। व्यापार समझौते के साथ आने वाले वर्षों में इसके कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।
अग्रवाल ने कहा,”भारत-यूके एफटीए का निष्कर्ष भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत और कूटनीतिक प्रभाव को पुष्ट करता है। व्यापार सौदा संतुलित और दूरदर्शी है जो दोनों पक्षों को परस्पर लाभ पहुंचाएगा।”