शा पूर्व माध्यमिक शाला अंधरी कछार में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस :मनीराम जांगड़े

- Advertisement -

कोरबा@M4S:शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंधे कछार वार्ड नंबर 17 में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व मनाया गया साथी विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे साथ ही वार्ड के वरिष्ठ जनों के गरिमा में उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता राठौर एवं युवा नेता मनीराम जांगड़े विशिष्ट तिथि के रूप में उपस्थित है साथ ही पूर्व पार्षद मुकेश राठौर समीर खूँटे दिनेश तिवारी सालिक दास वैष्णव संत दास दिवाकर एवं विद्यालय के प्रधान पाठक राम कपूर कुर्रे उपस्थित थे इस बीच मनीराम जांगड़े एवं पूर्व पार्षद मुकेश राठौर ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं के साथी पालक गणों  विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में पढ़कर आज कोरबा जिले के कई छात्र-छात्रा ने उच्च पदों पर पदस्थ होकर इस विद्यालय के साथ ही अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किए हैं हम चाहते हैं कि आप सभी प्यारे बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों से भी मेरा अनुरोध है

कि आप सभी शासन प्रशासन की रीति नीति आदेश और निर्देशों का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं का पठान-पाटन का कार्य कराएं मनीराम जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं इसी विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तक की पढ़ाई की है मैं उन समस्त गुरुजनों का हृदय से सादर नमन करता हूं कि उन्हें के द्वारा दी गई शिक्षा दीक्षा की वजह से आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं मैं चाहता हूं कि आप सभी प्यारे बच्चों मन लगाकर पढ़ाई करें यह विद्यालय शासकीय है लेकिन यहां से जो संस्कार बच्चों को मिलता है शायद ही किसी अन्य विद्यालयों में मिलता होगा क्योंकि इस विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान करते हैं बच्चे लाख चाह करके भी किसी गलत रास्ते पर नहीं जाता और एक इज्जत और मान सम्मान की जीवन व्यतीत करते हैं

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!