ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 264 रन
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए। हालांकि, वह अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए। श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो ने उन्हें पवेलियन भेजा।
कूपर का नहीं खुला खाता
गिल ने बनाए 8 रन
जवाब में भारतीय टीम को औसत शुरुआत मिली। कप्तान रोहित शर्मा ने एक झोर से बाउंड्री लगाना शुरू किया तो शुभमन गिल ने संयमित बल्लेबाजी की। हालांकि, गिल ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 43 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। रोहित शर्मा ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 गेंदों पर 28 रन बनाए।
फिफ्टी से चूके अय्यर
2 विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। 27वें ओवर में एडम जैम्पा ने अय्यर को बोल्ड किया। श्रेयस फिफ्टी से चूक गए और उन्होंने 62 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 30 गेंदों का सामना किया और 27 रन बनाए।
शतक से चूके विराट कोहली
शतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली चूक गए। उन्होंने 98 गेंदों का सामना किया और 84 रन बनाए। इस दौरान विराट के बल्ले से 5 चौके निकले। 48वें ओवर में हार्दिक पांडया कैच आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों पर 28 रन ठोके। केएल राहुल 34 गेंदों पर 42 रन और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट चटकाए।