मेलबोर्न(एजेंसी):भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी मैदान पर जब उतरे तो उनकी बाजुओं पर काली पट्टी बंधी हुई थी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के कोच रह चुके रमाकांत आचरेकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए टीम इंडिया ने ये काली पट्टी बांध रखी है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिडनी में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल ने पारी का आगाज किया। राहुल एक बार फिर फेल हुए और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।
सचिन-कांबली की यादों में कोच रमाकांत आचरेकर, पढ़ें 6 यादगार किस्से
सचिन को अपने स्कूटर पर बैठाकर वानखेड़े ले जाते थे आचरेकर, एक डांट ने ऐसे बदली थी जिंदगी
सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। आचरेकर का जन्म 1932 में हुआ था। सचिन तेंदुलकर को एक शानदार क्रिकेटर बनाने में आचरेकर का अहम रोल रहा है। मुंबई के शिवाजी पार्क में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित के लिए वह सबसे ज्यादा मशहूर रहे हैं। उनके परिवार की एक सदस्य रश्मि दल्वी ने पीटीआई को फोन पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आचरेकर अब हमारे साथ नहीं रहें। सचिन तेंदुलकर के अलावा उन्होंने विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, समीर दिगे और बलविंदर सिंह संधू जैसे क्रिकेटरों के निखारा है।